adsence code

Tuesday, February 11, 2014

प्रकृति से शिक्षा

प्रकृति से शिक्षा 

फूलों से तुम हँसना सीखो ,भोरों से तुम गाना !
सूर्य की किरणों से सीखो ,जगना  और जगाना !!

मुर्गे की बोली से सीखो ,प्रात काल उठ जाना !
महन्दी के पत्तों से सीखो ,पिस पिस कर रंग लाना !!

फलदार बृक्षों से सीखो ,फल पाकर झुक जाना !
पतझड़ बृक्षों से सीखो ,दुःख मैं न घबराना !!

अग्नि और धूएं से सीखो ,ऊंची मंजिल जाना !
मछली के जीवन से सीखो ,धर्म के हित मर जाना !!

पृथ्वी से सहनशक्ति सीखो, वायु से सर्व समाना !
जीवन मैं सब से कुछ सीखो जो चाहो कल्याना !!

जीवन की राहें से  



No comments:

Post a Comment